newskaltak.com

Latest news about games, politics, entertaiment, lifestyle

Header banner
खेल मनोरंजन

IPL Update: RCB ने रिटायर की जर्सी नंबर 17 और 333

Chris Gayle and Ab De Villiers
Chris Gayle and Ab De Villiers

आज क्रिकेट जगत से जुडी खबर को लेकर आपको बता दे की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया है I RCB ने यह खबर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए प्रकाशित की है I
जर्सी नंबर 17 और 333 को रिटायर करने के पीछे RCB ने बताया कि “यह उन दिग्गज क्रिकेटरो के प्रति हमारा सम्मान है” I

16th IPL होने जा रहा शुरू

आपको बता दे की आईपीएल इंडियन प्रेमियर लीग का 16th सीजन 31 मार्च 2023 को शुरू होने जा रहा है I इसी के चलते बड़ी खबर सामने आयी है कि हाल ही में RCB ने एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान के लिए जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर करने की घोषना की है I

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स यह नाम आपने आईपीएल जगत में भलि भांति सुना होगा I दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स जिन्होंने RCB के लिए (2011-2021) 11 सीजन खेले I जर्सी नंबर 17 एबी डिविलियर्स नाम के इस बल्लेबाज ने 2015 में RCB के लिए 133 रन की हाईस्कोर की नाबाद पारी खेली थी I

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट प्लेयर क्रिस गेल जर्सी नंबर 333, जिन्होंने RCB के लिए 2011 से 2017 तक 5 सीजन खेले I क्रिस गेल ने सबसे पहले आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स से की I कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ क्रिस गेल बहुत लम्बे समय तक खेले I वर्ष 2018 से 4 साल बाद तक किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए भी क्रिस गेल खेले I

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *