
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज के प्रेमियों के लिए यह एक बेहद खुशी की बात है कि हाल ही में नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने सुपर हिट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री, दिल्ली क्राइम, मिसमैच्ड के तीसरे सीजन का ऐलान किया है I इस बात कि पुष्टि हमने नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से की है I
It’s time to spill and refill your coffee because our favourites are coming back for another season!
— Netflix India (@NetflixIndia) March 14, 2023
A whole lot of twists, crime, drama and shway shway is coming our way 🥳 pic.twitter.com/DrEV6uLIcO
कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री इस वेब सीरीज को ओटीटी वेब सीरीज को चाहने वालो का ढेर सारा प्यार मिला है I इस वेब सीरीज के पिछले सीजन काफी हिट रहे और लोगो की जुबान पर इस वेब सीरीज के डायलॉग तक रट गए I
दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम एक सस्पेंस और थ्रिल वेब सीरीज जो की काफी हिट रही I यह वेब सीरीज वास्तविक एवं काल्पनिक घटना पर आधरित है जिसमे दिल्ली में हुए क्राइम के बारे में बताया गया है I
मिसमैच्ड
मिसमैच्ड, इस वेब सीरीज के पिछले दो सीजन काफी हिट रहे I पिछले दोनों Seasons को लोगो का भरपूर प्यार मिला I
इस वेब सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ ने लीड रोल में एक लव स्टोरी का अभिनय किया है I
टीजर
Netflix ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर के जरिये इन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा की है I