newskaltak.com

Latest news about games, politics, entertaiment, lifestyle

Header banner
फिल्म इंडस्ट्री

Netflix Update: इन धमाकेदार वेब सीरीज के तीसरे सीजन कि हुई घोषणा

Netflix

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज के प्रेमियों के लिए यह एक बेहद खुशी की बात है कि हाल ही में नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने सुपर हिट वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री, दिल्ली क्राइम, मिसमैच्ड के तीसरे सीजन का ऐलान किया है I इस बात कि पुष्टि हमने नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से की है I

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री इस वेब सीरीज को ओटीटी वेब सीरीज को चाहने वालो का ढेर सारा प्यार मिला है I इस वेब सीरीज के पिछले सीजन काफी हिट रहे और लोगो की जुबान पर इस वेब सीरीज के डायलॉग तक रट गए I

दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम एक सस्पेंस और थ्रिल वेब सीरीज जो की काफी हिट रही I यह वेब सीरीज वास्तविक एवं काल्पनिक घटना पर आधरित है जिसमे दिल्ली में हुए क्राइम के बारे में बताया गया है I

मिसमैच्ड

मिसमैच्ड, इस वेब सीरीज के पिछले दो सीजन काफी हिट रहे I पिछले दोनों Seasons को लोगो का भरपूर प्यार मिला I

इस वेब सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ ने लीड रोल में एक लव स्टोरी का अभिनय किया है I

टीजर

Netflix ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर के जरिये इन वेब सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा की है I

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *